दैनिक राजस्थान समाचार भरतपुर। भरतपुर विकास प्राधिकरण (बी.डी.ए.) ने शहर की टूटी-फूटी सीमेंट कंक्रीट सड़कों की मरम्मत के लिए नई तकनीक अपनाकर एक अभिनव पहल की है। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष बीडीए कमर चौधरी के निर्देशन में बीडीए द्वारा जियो पोलीमर तकनीक से सड़कों की रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ किया गया है।
अधीक्षण अभियंता योगेश माथुर ने बताया कि इस तकनीक का प्रयोग करते हुए कुम्हेर गेट से कामां बाईपास तक सीमेंट कंक्रीट सड़क का सफल रिपेयर कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि पारंपरिक तकनीक की तुलना में यह विधि अधिक प्रभावी, तेज और पर्यावरण के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि सामान्य तकनीक से सड़क मरम्मत में अधिक समय लगता है, जिससे ट्रैफिक जाम की स्थिति बन जाती है, जबकि जियो पोलीमर तकनीक की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि रिपेयर के केवल तीन घंटे बाद ही सड़क पर यातायात सुचारु रूप से शुरू किया जा सकता है। इसके साथ ही, इस प्रक्रिया में तराई (क्योरिंग) की आवश्यकता नहीं होती, जिससे कार्य में तेजी और सुविधा रहती है। उन्होंने बताया कि यह तकनीक ईको-फ्रेंडली है और भविष्य में यदि इसका प्रदर्शन संतोषजनक रहता है तो शहर की अन्य सीमेंट कंक्रीट सड़कों पर भी इसी तकनीक से पैच रिपेयर कार्य करवाए जाऐगंे।
अधीक्षण अभियंता ने बताया कि शहर में बीडीए द्वारा सड़कों की मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ कराये जाने के लिए नई तकनीकी को अपनाया गया है। इसके सफल रहने पर सीसी से निर्मित सड़कों के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत कार्य अब समय पर गुणवत्ता के साथ हो सकेगें तथा आमजन को आवागमन में भी परेशानी नहीं होगी।



