
दैनिक राजस्थान समाचार प्रदीप कुमार शर्मा, गढ़टकनेत-अजीतगढ़। अजीतगढ़ कस्बे के स्वामियों के मोहल्ले निवासी लक्ष्मीकांत शर्मा के पुत्र एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा को राज्य सरकार ने जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) का राजकीय अधिवक्ता नियुक्त किया है। उनकी इस महत्वपूर्ण नियुक्ति से अजीतगढ़ सहित जयपुर क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा शुभकामनाओं का तांता लग गया।
एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा पिछले 15 वर्ष से जयपुर सेशन कोर्ट में सिविल एवं दीवानी फौजदारी मामलों की नियमित प्रैक्टिस कर रहे हैं। वर्ष 2024 में उन्हें भारत सरकार द्वारा नोटरी का नियुक्ति-पत्र भी प्रदान किया गया था।
शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो मनोज कुमार शर्मा ने 10वीं कक्षा की परीक्षा अजीतगढ़ की राजकीय विद्यालय से, 12वीं कक्षा मनोहरपुर स्थित धूलेश्वर कॉलेज से, बी.ए. बाबा भगवान दास राजकीय महाविद्यालय चिमनपुरा से, एलएलबी एस.के. कॉलेज सीकर से तथा पीजीडीएलएल कोर्स जयपुर से पूर्ण किया।
अपनी नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए एडवोकेट मनोज कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा का आभार जताया और कहा कि उनके मार्गदर्शन व आशीर्वाद से ही यह उपलब्धि संभव हो पाई है।




