
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। तखतगढ़ उपखण्ड के पावा गांव के दिनेश चारण ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कठिन परिश्रम और लगन से यह उपलब्धि हासिल कर यह सिद्ध किया है कि ग्रामीण परिवेश में रहकर भी बड़े सपने पूरे किए जा सकते हैं।
दिनेश चारण ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा पावा गांव में पूरी की तथा सीनियर सेकेंडरी की पढ़ाई ननिहाल में की। इसके बाद जयपुर में पोस्ट ग्रेजुएशन कर सीए की तैयारी में जुट गए। वर्षों की मेहनत के बाद उन्होंने मुम्बई में रहकर सीए परीक्षा उत्तीर्ण की।
दिनेश चारण के दो भाई और एक बहन हैं। उनके सीए बनने की खबर से पावा गांव सहित पूरे चारण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई। युवा पीढ़ी के लिए दिनेश चारण अब प्रेरणास्रोत बन गए हैं।




