
दैनिक राजस्थान समाचार न्यूज संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा, गढ़टकनेत-अजीतगढ़। हरमाड़ा (लौहामंडी) क्षेत्र में बीते सोमवार को बेकाबू डंपर की टक्कर में घायल हुई अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव सीपुर निवासी 19 वर्षीय वर्षा बुनकर ने भी गुरुवार को जयपुर ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चार दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करने के बाद वर्षा की मौत के साथ ही सीपुर गांव का एक ही परिवार चार लोगों को खो बैठा।
हादसे में पहले ही वर्षा के पिता दशरथ बुनकर, चाचा महेंद्र बुनकर और छोटी बहन भानू की मौके पर मौत हो चुकी थी। शुक्रवार को वर्षा का शव जब पैतृक गांव सीपुर लाया गया तो गांव का माहौल शोकमग्न हो गया। गमगीन वातावरण में वर्षा का अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार, सीपुर निवासी भागीरथ बुनकर के दो बेटे दशरथ और महेंद्र बुनकर पिछले कई वर्षों से आजीविका के लिए जयपुर में रह रहे थे। महेंद्र करीब दस साल से बैनाड़ में परिवार सहित रह रहा था, जबकि बड़ा भाई दशरथ भी दो साल से जयपुर में ठेकेदारी कार्य कर रहा था। दोनों भाइयों का विवाह वर्ष 2003 में एक ही घर में हुआ था।
दशरथ के तीन बच्चे — बेटा आदित्य, बेटियां वर्षा और भानू — में से वर्षा और भानू दोनों ही इस दर्दनाक हादसे की शिकार हो गईं। महेंद्र के दो बच्चे विवेक और राशिका हैं।




