
दैनिक राजस्थान समाचार जितेंद्र कुमार यादव अलवर। श्याम आराधना मंडल की ओर से अलवर शहर के स्कीम नंबर–8 में “एक शाम खाटू वाले के नाम” भव्य जागरण का आयोजन किया जा रहा है। यह जागरण 13 दिसंबर को रात्रि 8:15 बजे से शुरू होगा, जिसमें शहर व आसपास के भक्तों की भारी उपस्थिति रहने की संभावना है।
जागरण में अलवर के सुप्रसिद्ध कलाकार मनमोहक व मधुर भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। मुख्य कलाकारों में कमल कान्हा, अशोक चौधरी, प्रदीप सिंघल, योगेश सोनी तथा अशोक म्यूजिकल ग्रुप शामिल हैं, जो खाटू श्याम के भजनों से भक्तिमय वातावरण बनाएंगे।
इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता प्रेम बहादुर शर्मा एवं लोकेश शर्मा ने बताया कि जागरण की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और मंच तथा सजावट विशेष रूप से तैयार की जा रही है, ताकि श्रद्धालुओं को सर्वोत्तम आध्यात्मिक अनुभव मिल सके।



