
दैनिक राजस्थान समाचार जितेन्द्र कुमार यादव। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर लोगों को नौकरी का झांसा देकर ठगी करते थे।
वे लोगों को संदेश भेजते कि उनके खाते में गलती से पैसे ट्रांसफर हो गए हैं और उन्हें वापस भेजने के लिए कहते थे। कई लोग उनकी बातों में आकर पैसे भेज देते थे।
इसके अलावा आरोपी फोन और मैसेज के जरिए यह भी कहते कि वे किसी कंपनी से हैं और चयनित उम्मीदवारों को अग्रिम राशि जमा करवानी होगी। इस तरह भोले-भाले लोगों से ठगी की जाती थी।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए जैरोली इलाके में दबिश दी, जहां 6 युवक संदिग्ध हालात में बैठे मिले। तलाशी में उनके पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन (Infinix Hot 301, मॉडल X669C) बरामद किए गए। मोबाइल की जांच में कई फ्रॉड मैसेज और ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. हामिद पुत्र रहमान,निवासी जैरोली
2. शारुक पुत्र उमरदीन निवासी ग्वालदा,
3. समीम पुत्र सुभान खां, निवासी फखरुदीनका बाना, थाना चौपानकी
4. मोहिन पुत्र कमरुदीन,निवासी जैरोली
5. संदीप पुत्र बलवीर, उम्र 19 वर्ष, निवासी जैरोली
6. मेहताब पुत्र बाबू खां, उम्र 35 वर्ष, निवासी जैरोली




