
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। सुमेरपुर से लेकर तखतगढ़ गर्ल्स स्कूल तक का मुख्य मार्ग लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधीन है, किंतु यह सड़क पिछले कई वर्षों से अत्यंत जर्जर अवस्था में पड़ी हुई है। नगर पालिका द्वारा समय-समय पर केवल मरम्मत के नाम पर मिट्टी डालकर ‘मरहम-पट्टी’ की जा रही है, परंतु स्थाई समाधान अब तक नहीं हुआ।
इस मार्ग से गुजरने वाले व्यापारी, आमजन और वाहन चालक रोजाना परेशान रहते हैं। सड़क की खस्ता हालत के कारण यहां से गुजरना किसी चुनौती से कम नहीं है। नजदीक में तीन से चार विद्यालय स्थित होने के कारण विद्यालयी बसें भी इसी मार्ग से होकर गुजरती हैं, जिससे विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक चिंतित हैं।
बरसाती मौसम में दुकानों के आगे नाले की व्यवस्था नहीं होने से पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। जलभराव के कारण सड़क बार-बार टूटती जा रही है। स्थानीय नागरिकों ने कई बार समाचार पत्रों व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराया, किंतु अब तक स्थिति जस की तस बनी हुई है।
सड़क की दुर्दशा के कारण वाहन चालकों को अक्सर रॉन्ग साइड से होकर निकलना पड़ता है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। आए दिन वाहनों को भी क्षति पहुंच रही है, परंतु प्रशासन की उदासीनता के चलते समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।
आमजन की यही मांग है कि इस मुख्य मार्ग का स्थाई निवारण शीघ्र किया जाए, ताकि नगरवासियों को राहत मिल सके।



