
दैनिक राजस्थान समाचार तरनदीप सिंह बिजयनगर। श्री प्राज्ञ महाविद्यालय, बिजयनगर में आज एसडीएम ऑफिस मसूदा की टीम द्वारा एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण) के तहत एक जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई।
टीम में दयाल राम नायक – प्रिंसिपल (लोरड़ी), अजय शर्मा – उपप्रधानाचार्य (जीवाणा) तथा दया चंद मारू – शिक्षक (गनाहेड़ा) शामिल रहे। टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को मतगणना से संबंधित ऑनलाइन प्रपत्र (फॉर्म) भरने की प्रक्रिया विस्तृत रूप से समझाई।
कार्यशाला के दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थी सक्षम जैन ने अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भरकर सभी विद्यार्थियों के सामने पूरा तरीका प्रदर्शित किया, जिससे अन्य विद्यार्थियों को वास्तविक प्रक्रिया का व्यावहारिक अनुभव प्राप्त हुआ।
*विद्यार्थियों के लिए SIR का महत्व*
• जो छात्र 1 जनवरी तक 18 वर्ष के हो जाते हैं, वे अपना वोटर रजिस्ट्रेशन (Form-6) ऑनलाइन कर सकते हैं।
• विद्यार्थी अपने परिवार के सदस्यों से संबंधित विवरण भी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं।
• SIR प्रक्रिया विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रणाली की प्रारंभिक समझ और सक्रिय भागीदारी का अवसर प्रदान करती है।
अधिकारियों ने यह भी बताया कि विद्यार्थी अपने परिवारजनों के गणना प्रपत्र भी ऑनलाइन जमा कर सकते हैं, जिससे पुनरीक्षण प्रक्रिया अधिक प्रभावी और पारदर्शी बन सके।
अंत में, महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. दुर्गा कंवर मेवाड़ा ने एसडीएम ऑफिस की टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से सीधे जोड़ने में अत्यंत उपयोगी सिद्ध होते हैं।


