
दैनिक राजस्थान समाचार प्रदीप कुमार शर्मा, गढ़टकनेत-अजीतगढ़। नेचर वेलफेयर काउंसिल की पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन संवर्द्धन इकाई—नेशनल लैंड एंड वाइल्ड लाइफ अर्थ बोर्ड, इंडिया—ने खण्डेला निवासी अमित शर्मा को वाइस चेयरमैन पद की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। इस नियुक्ति की घोषणा संगठन के चेयरमैन राहुल द्विवेदी द्वारा की गई।
चेयरमैन द्विवेदी ने बताया कि अमित शर्मा खण्डेला लंबे समय से समाजसेवा, पर्यावरण संरक्षण और जनकल्याण के कार्यों में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं। उनके अनुभव, समर्पण एवं नेतृत्व क्षमता से संगठन के कार्यों में नई ऊर्जा का संचार होगा तथा पर्यावरण सुरक्षा के प्रयासों को और मजबूती मिलेगी।
अमित शर्मा की इस अहम जिम्मेदारी को लेकर देशभर के विभिन्न राज्यों में कार्यरत पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह निर्णय संगठन के लिए प्रेरणादायी और मार्गदर्शक सिद्ध होगा।


