
दैनिक राजस्थान समाचार संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा, गढ़टकनेत- अजीतगढ़। अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रायपुरजागीर और खटकड़ के बीच स्थित श्री कल्याण जी मंदिर के पास सोमवार देर शाम हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया।
थाना पुलिस हेड कांस्टेबल सवाई सिंह के अनुसार शाहपुरा की ओर जा रहे एक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अजमेरी निवासी राजू हरिजन (35) की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी मीनू (33), अयम तथा रजत गंभीर घायल हो गए।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को अजीतगढ़ के बाबा नारायण दास राजकीय उप जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने राजू हरिजन को मृत घोषित कर दिया। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया।
सूचना पर हेड कांस्टेबल सवाई सिंह पुलिस जाब्ते सहित मौके पर पहुंचे। दुर्घटना में शामिल ट्रेलर को थाने में जप्त कर लिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की जांच जारी है।




