E-Paperटॉप न्यूज़देशराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

रूपवास में 11 बीएलओ एवं 3 सुपरवाइजर हुए सम्मानित

दैनिक राजस्थान समाचार राकेश तंवर भरतपुर। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में मतदाताओं की मैपिंग एवं डिजिटाइजेशन कार्य शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर मंगलवार को उपखंड अधिकारी विष्णुकुमार बंसल ने 11 बीएलओ एवं 3 सुपरवाईजर को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
उपखंड अधिकारी ने बताया कि गांव-गांव में बीएलओ द्वारा किए जा रहे सतत कार्य घर घर सम्पर्क से मतदाता सूचना डिजिटाईजेशन कार्य अब गति पकड़ रहा है। सभी बीएलओ सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि रूपवास उत्तर प्रदेश की सीमा से लगता हुआ होने के कारण इस क्षेत्र में समीप के प्रदेश की महिलाऐं विवाह संबन्ध के बाद काफी संख्या में जिनकी डिटेल लेकर मेपिंग कार्य को बीएलओं द्वारा गति से किया गया है। उन्होंने बीएलओ की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले बीएलओ ही निर्वाचन प्रणाली की मजबूत नींव हैं।
उपखंड अधिकारी ने सभी बीएलओ को सक्रियता से कार्य करते हुए शीघ्र डिजिटाईजेशन कार्य पूरा करने तथा स्थानीय प्रबुद्ध नागरिकों, बीएलए, सरकारी कार्मिकों, आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग लेने का आव्हान किया। उन्होंने बताया कि बीएलओं को डिज्टिाईजेशन में सहायता के लिए सूचना सहायक, अन्य विभागों के कार्मिकों भी लगाया गया है सभी टीम भावना से कार्य कर चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना करते हुए पारदर्शिता से कार्य पूरा करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!