
दैनिक राजस्थान समाचार संवाददाता तरनदीप सिंह, बिजयनगर। मसूदा विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत ने मंगलवार को जल जीवन मिशन की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक ली। बैठक में 418 करोड़ रुपये की लागत से चल रही परियोजना की प्रगति पर विभागीय अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी ली गई।
विधायक ने बताया कि परियोजना का कार्य तेजी से शुरू हो चुका है और निर्धारित समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकार की प्राथमिकता हर घर तक नल से शुद्ध जल पहुंचाना है, इसलिए कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विधायक कानावत ने भरोसा दिलाया कि बहुत कम समय में क्षेत्र की सभी बस्तियों में घरों तक नल से जल की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बैठक में अभियंता दल ने पाइपलाइन बिछाने, जल स्रोतों की उपलब्धता, निर्माणाधीन अवसंरचना तथा भविष्य की कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।


