
दैनिक राजस्थान समाचार, संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा, गढटकनेत–अजीतगढ़। अजीतगढ़ नागरिक परिषद जयपुर के तत्वाधान में रविवार को सी-स्कीम, जयपुर स्थित होटल कान्हा रेस्टोरेंट में दीपावली स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में अजीतगढ़ क्षेत्र से जुड़े अनेक नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व आरपीएससी चेयरमैन डॉ. बी. एम. शर्मा (डॉ. बृजमोहन शर्मा) ने की, जबकि पूर्व राजदूत गौरीशंकर गुप्ता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान परिषद के सचिव कैलाश सिपुरिया ने अजीतगढ़ क्षेत्र में परिषद द्वारा किए गए प्रमुख विकास कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उन्होंने मोक्षधाम के सौंदर्यीकरण, गायत्री मंदिर में स्थल श्रद्धा एवं स्थल प्रज्ञा की मकराना मार्बल की छतरियों की स्थापना, तथा इंग्लिश मीडियम महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में वाटर कूलर एवं पंखे भेंट किए जाने जैसे सेवाभावी कार्यों का उल्लेख किया।
सिपुरिया ने यह भी बताया कि परिषद शीघ्र ही जयपुर में एक छात्रावास का निर्माण करवाएगी, जिसमें अजीतगढ़ क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन मेधावी विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इन विद्यार्थियों को मेरिट के आधार पर छात्रवृत्ति भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
इसी क्रम में अजीतगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वर्ष में दो बार संगोष्ठियों के आयोजन की योजना भी प्रस्तुत की गई, ताकि छात्रों को शिक्षा के साथ सही दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त हो सके।
समारोह में जयपुर अंचल के सहकारिता विभाग के एडिशनल रजिस्ट्रार मदनलाल गुर्जर, सहायक रजिस्ट्रार विजय पारीक, विभिन्न सेवाओं के वरिष्ठ अधिकारी, उद्योगपति, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, इंजीनियर्स, डॉक्टर्स, बैंक अधिकारी तथा क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।
पूर्व आरपीएससी चेयरमैन डॉ. बी.एम. शर्मा और पूर्व राजदूत गौरीशंकर गुप्ता ने अजीतगढ़ की राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित होने वाली भावी संगोष्ठियों के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।



