E-Paperटॉप न्यूज़देशराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

भजन लाल सरकार में राजस्थान राज्यपथ परिवहन निगम का घाटा प्रतिवर्ष 700 करोड़ रुपए घटा

दैनिक राजस्थान समाचार जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम का घाटा प्रतिवर्ष 700 करोड़ घट गया है। पूर्ववर्ती सरकार के समय रोडवेज का वार्षिक ऑपरेशन घाटा लगभग एक हज़ार करोड़ पहुंच गया था। जो वर्तमान सरकार के दौरान घटकर तीन सौ करोड़ रुपये प्रतिवर्ष हो गया है।

निगम (रोडवेज) यात्रियों को बेहतर और सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। मॉनिटरिंग व्यवस्था और बेहतर ईंधन प्रबंधन के माध्यम से डीज़ल की खपत में कमी लाई जाने से परिचालन व्यय में बड़ी बचत हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 810 नई बसों की खरीद और 352 बसों को अनुबंधित कर रोडवेज के बेड़े और रूट नेटवर्क मजबूत हुआ है। इससे रोडवेज सेवाएं यात्रियों के लिए अधिक लाभकारी साबित हो सकती है।

राज्य सरकार का दावा है कि आने वाले समय में 800 नई बसें बेड़े में शामिल कर यात्रियों को और अधिक सुरक्षित और सुव्यवस्थित यात्रा प्रदान करेगी। इन नई बसों के जुड़ने से परिचालन घाटा खत्म होगा और निगम को भी मुनाफा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!