
दैनिक राजस्थान समाचार राकेश तंवर बयाना। बयाना की भगवती कॉलोनी स्थित श्री देवनारायण मंदिर परिसर में राधा-कृष्ण मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का शुभारंभ आज विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। यह धार्मिक कार्यक्रम 6 नवंबर से 11 नवंबर तक चलेगा।
आयोजक समिति के अनुसार, 7 व 8 नवंबर को भाव-पूजन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 9 नवंबर को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके पश्चात 10 नवंबर को हवन, आहुति एवं राधा-कृष्ण मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। महोत्सव का समापन 11 नवंबर को अन्नकूट प्रसादी एवं भंडारे के आयोजन के साथ किया जाएगा।
इस अवसर पर देवनारायण मंदिर कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह मावई, कोषाध्यक्ष भगवान सिंह बदनपुरा, सियाराम तंवर, लालपत मावई, अमरसिंह कैप्टन, जगदीश PTI, करतार सरपंच,अर्जुन PTI, रामेंद्र खटाना, जिलेदार, राकेश तंवर (पत्रकार) आदि लोग उपस्थित रहे।




