
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़। सुमेरपुर उपखंड के अंतर्गत आने वाले गोगरा गांव में अब 70 वर्षों बाद घर-घर नल से पानी उपलब्ध होगा। लंबे समय से गांव की महिलाएं टंकी से पानी लाने और सिर पर मटके उठाकर दूर तक पानी ढोने को मजबूर थीं। पानी की किल्लत से जूझती महिलाओं को अब बड़ी राहत मिली है।
गांव में हर घर नल कनेक्शन मिलने से महिलाओं और लड़कियों में खुशी की लहर है। वहीं दूसरी ओर पंचायत क्षेत्र में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने से ग्रामीणों को पूर्व में परेशानी झेलनी पड़ती थी।
ग्राम पंचायत गोगरा के सरपंच भंवरलाल मेघवाल, वार्ड पंच देवाराम राव तथा पंचायत सचिव वागसिंह के सतत प्रयासों से अब गांव में विकास की नई लहर दौड़ रही है। गांव की विभिन्न गलियों में सीसी सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य विकासात्मक कार्य सुचारू रूप से शुरू हो चुके हैं।



