
दैनिक राजस्थान समाचार प्रदीप कुमार शर्मा, गढ़टकनेत (अजीतगढ़)। निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 (एसआईआर) के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़टकनेत में बीएलओ इन दिनों घर-घर जाकर परिगणना प्रपत्रों का वितरण एवं संग्रहण कर रहे हैं। यह अभियान 4 नवम्बर से शुरू हुआ है और 4 दिसम्बर तक एक माह तक नियमित रूप से जारी रहेगा।
ग्राम पंचायत गढ़टकनेत के भाग संख्या 194, 195, 196, 197, 198 और 199 के कुल छह बूथों पर तैनात बीएलओ—
बाबूलाल जाट, श्रीराम कुमावत, ओमप्रकाश यादव, लालचंद रैगर, बाबूलाल यादव एवं भवानी सिंह शेखावत—मतदाताओं से सीधे संपर्क कर फॉर्म भरवाने का महत्वपूर्ण दायित्व निभा रहे हैं।
बीएलओ मतदाताओं को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराकर परिगणना प्रपत्र भरवा रहे हैं। मतदाता भी अपने फॉर्म पर नवीनतम पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो चस्पा कर जमा करवा रहे हैं। सुपरवाइजर स्तर से भी सभी बीएलओ को समय–समय पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं।
मतदाताओं की सुविधा के लिए बीएलओ ने उन्हें वर्ष 2002 की मतदाता सूचियाँ देखने की सलाह भी दी है, जिससे परिवार के सदस्यों—माता-पिता, पति-पत्नी या सास-ससुर—के नाम आसानी से खोजे जा सकें।
पिछले सप्ताह अजीतगढ़ के सीबीईओ मोहनलाल डूडी ने भी गढ़टकनेत पंचायत के सभी बूथों का निरीक्षण कर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों पर संतोष व्यक्त किया था।
एसआईआर अभियान के प्रति मतदाताओं में उत्साह देखा जा रहा है और बीएलओ लगातार क्षेत्र में सक्रिय रहते हुए कार्य को सुचारु रूप से पूरा करने में जुटे हुए हैं।




