
दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा मंडावर। मंडावर गांव में ठोड़ी वाले हनुमान मंदिर पर श्रीमद्भागवत महापुराण कथा 12 नवंबर 2025 बुधवार को प्रारंभ हुई। पंडित मनीष तिवाडी बैरेर ने बताया कि महिलाओं ने अपने सर पर कलश रखकर डीजे बाजे के साथ मंगल गीत गाते हुए नगर परिक्रमा लगाई। पंडित सतीश शास्त्री ने विधि विधान से भागवत जी का पूजन अर्चन किया एवं कलश यात्रा के बाद कथावाचक बालाचार्य पंडित लक्ष्मीकांत ने प्रथम दिवस कथा में सुखदेव जी की कथा,भागवत कथा का महात्म एवं भागवत कथा में जाकर बैठने से और सुनने से भगवान की प्राप्ति होती है। इस अवसर पर घनश्याम तिवारी,सोनू शर्मा,लोकेश,सत्य प्रकाश,पंकज सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व बच्चे मौजूद रहे।



