
दैनिक राजस्थान समाचार न्यूज़ प्रदीप कुमार शर्मा, गढटकनेत अजीतगढ़। जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में सोमवार सुबह हुए बेकाबू डंपर हादसे ने अजीतगढ़ उपखण्ड के सीपुर गांव में मातम छा दिया। इस भीषण सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के दो सगे भाई — दशरथ बुनकर (40) और महेंद्र बुनकर (37) तथा दशरथ की 7 वर्षीय पुत्री भानु की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि परिवार की ही 19 वर्षीय वर्षा बुनकर गंभीर रूप से घायल है, जिसका उपचार एसएमएस अस्पताल, जयपुर में जारी है।
सीपुर गांव में सोमवार से ही गहरा सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव के लोगों के अनुसार मृतकों के पिता भागीरथ प्रसाद बुनकर (65) को देर रात तक इस हादसे की जानकारी नहीं दी गई, ताकि उन्हें गहरा सदमा न लगे। वे अपने दो जवान बेटों और पोती की मौत की खबर सुनने की स्थिति में नहीं थे।
जानकारी के अनुसार, महेंद्र अपने बड़े भाई दशरथ और उसकी दो बेटियों को जयपुर के 14 नम्बर बस स्टैंड पर गांव के लिए छोड़ने जा रहा था, तभी अनियंत्रित डंपर ने चारों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक महेंद्र जयपुर में बैनाड़ रोड पर रहता था और बिजली फिटिंग के साथ-साथ फैंसी स्टोर की दुकान चलाता था, जबकि बड़ा भाई दशरथ कारीगरी का काम करता था। दोनों भाई गांव सीपुर में अपने पुराने मकान के जीर्णोद्धार के बाद ‘चूल्हा रस्म’ के लिए लौट रहे थे। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था।
गांव में मंगलवार को तीनों का विधिवत दाह-संस्कार किया गया। शोकसभा में ग्रामीणों की आंखें नम थीं। पूरे गांव ने एक साथ तीन जनों को खोने का दर्द महसूस किया। लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।


