
दैनिक राजस्थान समाचार, संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा, गढटकनेत–अजीतगढ़। झाड़ली निवासी शांति कुड़ी ने अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय देते हुए भीलवाड़ा में 22 एवं 23 नवम्बर को आयोजित राजस्थान सीनियर स्टेट जूडो ओपन सेलेक्शन ट्रायल में 78 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर नेशनल चैंपियनशिप में स्थान पक्का कर लिया है। शांति अब 11 से 15 दिसम्बर तक इंफाल (मणिपुर) में होने वाली राष्ट्रीय जूडो चैम्पियनशिप में सीकर जिले एवं राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
शांति कुड़ी इससे पहले भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुकी हैं। 22 नवम्बर को उदयपुर में हुई सीनियर स्टेट कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था। वर्तमान में वह एम.ए. प्रीवियस की छात्रा हैं और पिछले दो वर्षों से घर से लगभग 25 किलोमीटर दूर नीमकाथाना के गणेश्वर गांव में किराए के कमरे में रहकर सरजी अखाड़े में कुश्ती की कठोर प्रैक्टिस कर रही हैं।
सिर्फ दो महीने की तैयारी के बाद पहली बार सीनियर स्टेट जूडो प्रतियोगिता में उतरते हुए शांति ने स्वर्ण पदक जीतकर सभी को प्रभावित किया है। इससे पूर्व वह ऑल इंडिया क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंच चुकी हैं।
शांति को जूडो खेल की ओर प्रेरित करने में जूडो कोच एवं सीकर जूडो संघ की सचिव सरिता सैनी की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनसे उनकी मुलाकात श्रीमाधोपुर में आयोजित इंटर कॉलेज यूनिवर्सिटी कुश्ती टूर्नामेंट के दौरान हुई थी।




