कृष्ण की मूर्ति को उखाड़ कर ले गया नाबालिक CCTV घर ले जाकर तोड़ दी पुलिस बाल्टी में लेकर आई गुस्से में लोगों ने रोड जाम किया

दैनिक राजस्थान समाचार जितेंद्र सिंह। अलवर शहर के अरावली विहार थाना क्षेत्र के बनिया का बाग स्थित एक मंदिर में शुक्रवार देर रात एक मंदिर के सामने रहने वाले नाबालिक ने राधा कृष्ण की मूर्ति को खंडित कर दिया l इस घटना से श्रद्धालुओं में भारी आक्रोश फैल गया l
घटना का वीडियो मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे मैं कैद हुआ l सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है l की मंदिर के सामने रहने वाला एक नाबालिक मंदिर में आया l और कृष्णा जी की मूर्ति को उखाड़ कर अपने साथ ले गया l इसके बाद आसपास के लोगों ने अरावली विहार थाना पुलिस को सूचना दी l कुछ ही देर बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई l जयपुर रोड को जाम कर दिया l श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक ने मूर्ति को लात मार कर तोरा जिससे मंदिर परिसर में हड़कंप मच गया l मूर्ति खंडित होने की सूचना मिलते ही सैकड़ो श्रद्धालु मौके पर एकत्रित हो गए l पुलिस ने समझाइस के बाद जाम खुलवाया l पुलिस जब नाबालिक के घर पहुंची तो उनके घर के अंदर से तेज आवाज आ रही थी l पुलिस ने गेट खुलवाया तो किसी ने नहीं खोला पुलिस ने दरवाजे का बल प्रयोग से खोल दिया l अंदर देखा तो नाबालिक की मां अंदर थी और नाबालिक उसमूर्ति के ऊपर कपड़े डाले हुए था l
नाबालिक ने घर ले जाकर मूर्ति को तोड़ दिया l
मंदिर के पुजारी खुशी शर्मा ने बताया कि मैं पूजा करके अंदर गया l और वहां मैं खाना खानेलगा l और अचानक आवाज आई मैं और मेरी पत्नी जैसे ही बाहर आए तो देखा कि सामने घर मैं रहने वाला लड़का मूर्ति उखाड़ कर ले गया l हमने उसे टोका तो वह हमसे ही लड़ने लग गया l उसने घर ले जाकर मूर्ति को तोड़ दिया l जिससे पुलिस वाले बाल्टी में लेकर आए हैं l अरावली विहार थाने के एस एचओ रामेश्वर ने बताया कि जैसे ही सूचना मिली तो तुरंत जापतें के साथ पहुंचा तो नाबालिक के घर को खुलवाया जिसमें से पहले अजीब सी आवाज आ रही थी l अंदर देखा तो उसकी मां रो रही थी l और नाबालिक मूर्ति के ऊपर कपड़े डाले हुए था l जिनको देखकर ऐसा लगा की दिमागी रूप से कमजोर है l मंदिर के पुजारी ने पुलिस से कहा आप रिपोर्ट दे दीजिए l लेकिन पुजारी ने कहा कि सुबह देंगे l




