दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा अलवर। अलवर कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड अलवर द्वारा होटल मयूर में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर एक सहकार सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि गुलाब चंद्र मीणा उप रजिस्ट्रार अलवर एवं अन्य अतिथि सुश्री रिचा सैनी अधिशासी अधिकारी केंद्रीय सहकारी बैंक अलवर, जगदीश प्रसाद मुकेरिया सहायक रजिस्ट्रार अलवर,लोकेंद्र सहकारी निरीक्षक अलवर, डॉ मुकेश कुमार विपणन अधिकारी कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड अलवर रहे. इस अवसर पर सरकारी समितियां को और कैसे मजबूत बनाया बनाया जाए विद्वत योजना के अनुसार जानकारी दी गई तथा मुकेश कुमार द्वारा आधुनिक खेती के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ में ही KRIBHCO के सारे उत्पाद की जानकारी दी गई। इस अवसर पर अलवर जिले के 103 समिति व्यवस्थापक कूलदीप शर्मा, व्यवस्थापक मनोज शर्मा, व्यवस्थापक रोहीत शर्मा,संजय शर्मा,रिपोर्टर पुष्पेंद्र शर्मा,देवेन्द्र सैदावत अध्यक्ष सहकारी कर्मचारी संघ अलवर उपस्थित रहे। मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा माचाड़ी को यह जानकारी पुष्पेंद्र शर्मा द्वारा दी गई।




