
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। किरवा गांव स्थित उपस्वास्थ्य केन्द्र पर रविवार को आयोजित पल्स पोलियो महाअभियान के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 115 बच्चों को बूथ पर पोलियो रोधी खुराक पिलाई गई। इसी प्रकार चांगवा गांव के बूथ पर 72 बच्चों को पल्स पोलियो की दवा दी गई।
इस दौरान एएनएम कंचन सालवी, स्वास्थ्य मित्र चौथाराम मीणा, आशा सहयोगिनी कंचन वैष्णव, भावना मीणा, कार्यकर्ता कन्या चौधरी, चांगवा एएनएम प्रमिला चारण, छैलकवर, उर्मिला मेघवाल आदि ने घर–घर जाकर बच्चों को बूथ पर लाकर दवा पिलाने का कार्य किया।
टीम के अनुसार सोमवार को उन बच्चों को घर–घर जाकर पोलियो रोधी दवा पिलाई जाएगी, जो रविवार को छूट गए थे।




