दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा अलवर। अलवर जिले के युवाओं में नेतृत्व क्षमता के विकास एवं उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान हेतु युवा कार्यक्रम मंत्रालय द्वारा विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम 2026 का जिला स्तरीय कार्यक्रम गौरी देवी महाविद्यालय में 14 नवम्बर को आयोजित किया जाएगा। इसके लिए इच्छुक युवा 11 नवम्बर तक युवा मायभारत पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
गौरी देवी महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मंजू यादव ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की आवाज को एक मंच प्रदान करना एवं उनके विचारों को विकसित भारत की संकल्पना से जोड़ना हैं । यह कार्यक्रम जिला स्तर, राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम से कुल 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान विधानसभा एवं राष्ट्र स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन भारत की संसद में किया जाएगा।
माय भारत विभाग के जिला युवा अधिकारी पंकज यादव ने बताया कि जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद में भाषण का विषय ‘आपातकाल के 50 वर्ष-भारतीय लोकतंत्र के लिए सबक’ रहेगा, जिसमें 18 वर्ष से 25 वर्ष की उम्र के युवा हिन्दी अथवा अंग्रेजी भाषा में अधिकतम ०3 मिनट तक अपने विचार रख सकते हैं।
*माय भारत पोर्टल पर करना होगा आवेदन*
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक युवा मायभारत पोर्टल www.mybharat.gov.in पर जाकर ईवेंट एवं प्रोग्राम सेक्शन मे जाकर वॉलिंटियर फॉर भारत पर क्लिक करके अपने राज्य एवं जिले का चयन कर विकसित भारत युवा संसद पर क्लिक करके अपना आवेदन 11 नवंबर 2025 तक कर सकते हैं। कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजन समिति का गठन प्राचार्य जीडी कॉलेज की अध्यक्षता में किया गया हैं।


