E-Paperटॉप न्यूज़देशराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जनसंपर्क सेवा अधिकारियों को दिए निर्देश — सूचना जनता तक समय पर, सही और सरल भाषा में पहुंचे

दैनिक राजस्थान समाचार संवाददाता नागपाल शर्मा जयपुर। राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी प्रचार-प्रसार और आमजन तक सही जानकारी पहुंचाने के उद्देश्य से मुख्य सचिव सुधांश पंत ने गुरुवार को शासन सचिवालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के आधारभूत ढांचे के विकास और आमजन के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रही है। ऐसे में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के लिए सरकार की योजनाओं, नीतियों और उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि सूचना जनता को समय पर, सही रूप में और सरल भाषा में मिलनी चाहिए।

पंत ने अधिकारियों को ऑनरशिप लेकर प्रोएक्टिव और अग्रेसिव एप्रोच के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खबरों में कंटेंट और ह्यूमन एंगल को महत्व दें, जिससे वे जनता से जुड़ाव पैदा करें।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अपने जिलों व विभागों में सचिव, कलक्टर एवं मंत्रीगण के सलाहकार की भूमिका निभाने का आह्वान किया। साथ ही गलत व भ्रामक खबरों के फैक्ट चेक, खंडन और सत्यापन को समयबद्ध रूप से करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग सरकार की “आंख, नाक और कान” है, इसलिए विभाग की भूमिका केवल कवरेज तक सीमित नहीं रहनी चाहिए, बल्कि जनता में विश्वास और विश्वसनीयता स्थापित करने की दिशा में भी सक्रिय होनी चाहिए।

सोशल मीडिया की महत्ता पर जोर देते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आज के डिजिटल युग में जनसम्पर्क अधिकारियों की जिम्मेदारी 24×7 हो गई है। उन्होंने विभागीय सोशल मीडिया हैंडल्स की रीच बढ़ाने और तथ्यों पर आधारित तुलनात्मक खबरें जारी करने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को फोटो, वीडियो और सफलता की कहानियों का कंटेंट बैंक तैयार करने और विज्ञापनों में प्रभावी कंटेंट जोड़ने पर भी बल दिया।

बैठक में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के शासन सचिव एवं आयुक्त संदेश नायक ने विभागीय गतिविधियों पर विस्तृत प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त निदेशक डॉ. गोरधन लाल शर्मा, डॉ. कमलेश शर्मा, सुश्री नर्बदा इंदोरिया, मनमोहन हर्ष, जसराम मीणा, रजनीश शर्मा, उपनिदेशक तरूण जैन, ओटाराम चौधरी, अजय कुमार, विजय खंडेलवाल, मुख्य फोटो अधिकारी छोटूलाल नगर तथा सहायक निदेशक आशीष कुमार जैन सहित प्रदेश के सभी जिला जनसम्पर्क अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!