दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा बाड़मेर। बाडमेर पुलिस को वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान धरपकड़ के तहत एक बड़ी सफलता मिली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशिष्ट अन्वेषण प्रकोष्ठ महिला अपराध नितेश आर्य के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने एक साल से फरार चल रहे ₹25,000 के इनामी बदमाश और हिस्ट्रीशीटर पृथ्वीसिंह पुत्र आम्बसिंह निवासी महाबार को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि आरोपी पृथ्वीसिंह पुलिस थाना कोतवाली में दर्ज प्रकरण में 13 महीनों से फरार चल रहा था। यह मामला 12 अक्टूबर, 2024 को चौहटन रोड ओवरब्रिज पर श्रवण सिंह राजपुरोहित पर अज्ञात युवकों द्वारा किए गए जानलेवा हमले और गंभीर मारपीट से संबंधित था। इस मामले में पुलिस टीमें पहले ही ०6 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थीं, लेकिन मुख्य आरोपी पृथ्वीसिंह वारदात के बाद से ही पुलिस की पकड़ से दूर था।
एसपी मीना ने बताया कि फरार अपराधी को दबोचने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महिला अपराध के सुपरविजन में गठित टीम ने आसूचना संकलन और तकनीकी सहयोग का इस्तेमाल किया।
थाना ग्रामीण के कांस्टेबल रतन सिंह की सटीक सूचना पर फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर पृथ्वीसिंह को मारूड़ी से दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया गया। यह बाड़मेर पुलिस द्वारा पकड़ा गया 166वां इनामी अपराधी है। यह एक आदतन बदमाश है और पुलिस थाना सदर बाड़मेर का हिस्ट्रीशीटर है। इसके विरुद्ध चोरी, मारपीट, हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला सहित कुल 12 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, जिनमें से अधिकांश मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।
इस महत्वपूर्ण सफलता को अर्जित करने वाली पुलिस टीम में हेड कांस्टेबल हरदान, कांस्टेबल विक्रम सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह (विशेष भूमिका) और ड्राईवर कांस्टेबल नर सिंह शामिल थे। पुलिस टीम अब इस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर मामले में आगे की कानूनी कार्यवाही कर रही है।



