विशेष सहयोग : चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एवं जितेन्द्रसिंह उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर
विशेष सहयोग : चैनसिंह महेचा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली एवं जितेन्द्रसिंह उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर

दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़ पाली। जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन प्रहार और वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत पाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। साण्डेराव थाना पुलिस ने चोरी के प्रकरण में फरार चल रहे आरोपी को महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर चोरी का माल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, साण्डेराव कस्बे में 28 से 29 जुलाई 2025 की रात्रि में मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई थी। इस संबंध में खांगड़ी निवासी अशोक कुमार पुत्र हिमताराम मालवीय ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर थाना साण्डेराव में प्रकरण संख्या 103/2025 धारा 305(क) व 331(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
पुलिस टीम ने तकनीकी विश्लेषण व गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी राहुल उर्फ महावीरसिंह उम्र 19 वर्ष 7 माह, निवासी अनोपपुरा, थाना तखतगढ़, हाल सिवास, थाना खीवाड़ा, जिला पाली को पुणे से दबोच लिया। आरोपी से चोरी किए गए मोबाइल व अन्य सामान बरामद किए गए हैं।
जांच अधिकारी नरपतसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी साण्डेराव के नेतृत्व में गठित टीम में कुपाराम, भंवरलाल तथा देवीसिंह शामिल रहे, जिन्होंने आरोपी को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि आरोपी से अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में गहन पूछताछ जारी है। उन्होंने टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि पुलिस का उद्देश्य “आमजन में विश्वास, अपराधियों में भय” बनाए रखना है।
पाली पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अवैध मादक पदार्थ, शराब, खनन, जुआ, सट्टा, ऑनलाईन बैटिंग, अवैध हथियार या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी बिना डरे पुलिस व्हाट्सऐप नंबर 9251255006 पर साझा करें। सूचनाकर्ता की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।




