
दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा राजगढ़। राजगढ एडवोकेट शेखर वशिष्ठ ने मिडिया कर्मी नागपाल शर्मा को बताया कि वशिष्ठ परिवार राजगढ़ की और से शिव परिवार एवं हनुमान जी महाराज की प्राण प्रतिष्ठा, प्रवचन एवं विशाल भंडारा का आयोजन पावन स्थल:देवीजी मंदिर ,माचाड़ी रोड राजगढ़ में किया जाएगा। इसमे श्री महंत श्री मदन मोहनदास जी महाराज (राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्मोही अखाड़ा) के मुखारविंद से प्रवचन किया जाएगा।
मंगलमय कार्यक्रम : प्राण प्रतिष्ठा 27 नवम्बर प्रातः 9:15 से
प्रवचन: 28,29,30 नवम्बर दोपहर 2:15 से
सुंदरकांड पाठ सामूहिक: 29 नवम्बर प्रातः 10:15 से
रुद्राभिषेक: 30 नवम्बर प्रातः 7:15 से
शिवपरिवार नगर भ्रमण : 30 नवम्बर प्रातः 9:15 बजे
पूर्णाहुति: 30 नवम्बर दोपहर 12:15 बजे से
भोजन प्रसादी: 30 नवम्बर 2025 दोपहर 1:15 बजे से आदि कार्यक्रम निम्न समय सारिणी अनुसार होगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन केदारनाथ,कैलाश चंद,विष्णु दत्त, प्रेम कुमार,योगेश वशिष्ठ,राजेंद्र वशिष्ठ, डॉ.महेंद वशिष्ठ परिवार राजगढ़ के सानिध्य में किया जा रहा है।



