
दैनिक राजस्थान समाचार न्यूज संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा गढ़टकनेत – अजीतगढ़। थोई क्षेत्र में अवैध खनन व हैवी ब्लास्टिंग के खिलाफ जारी संघर्ष के पाँचवें दिन शनिवार को संघर्ष समिति ने अपने आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए पुलिस थाना थोई पहुंचकर पाँच सूत्री मांग-पत्र थानाधिकारी मनोज कुमार यादव को सौंपा।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा सीकर एवं भाजपा नेता श्याम चौधरी के नेतृत्व में समिति सदस्यों ने “खनन माफिया बंद करो, पहाड़ बचाओ – पर्यावरण बचाओ” के नारे लगाते हुए धरना-स्थल से बाजार होते हुए थाने तक पदयात्रा निकाली।
थानाधिकारी मनोज कुमार यादव से हुई विस्तृत चर्चा के दौरान चौधरी ने क्षेत्र में लीज से अधिक खनन और ब्लास्टिंग की शिकायत रखते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। थानाधिकारी ने संघर्ष समिति और खनन ओनर प्रतिनिधियों से वार्ता कर पूरी जानकारी एसडीएम को प्रेषित की।
एसडीएम ने मामले में जांच कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
धरना-स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्याम चौधरी का माल्यार्पण व साफा ओढ़ाकर स्वागत किया और आंदोलन को मजबूत समर्थन देने का संकल्प लिया।



