
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली प्रथम की ओर से सोमवार, 17 नवम्बर को नगर के अम्बेडकर भवन में जन संवाद एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य राज्य सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को जन-जन तक पहुँचाना तथा भ्रष्टाचार के प्रति आमजन को जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली प्रथम धर्मेन्द्र डूकिया ने की। उन्होंने एसीबी की कार्यप्रणाली, ट्रैप कार्यवाही की प्रक्रिया और शिकायत दर्ज कराने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियाँ विस्तार से दीं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई केवल विभाग की नहीं बल्कि पूरे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है। किसी भी सरकारी कार्यालय में रिश्वत माँगे जाने, अनियमितता या भ्रष्ट आचरण की स्थिति में लोग बिना संकोच एसीबी से संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि एसीबी की 24×7 हेल्पलाइन उपलब्ध है—
टोल फ्री नम्बर : 1064
व्हाट्सऐप हेल्पलाइन : 94135-02834
डूकिया ने उपस्थित नागरिकों से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध की जाने वाली कार्रवाई में अपेक्षित सहयोग दें। एसीबी वैध कार्य करवाने में आमजन की पूरी सहायता करती है।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, विद्युत विभाग जेईएन निकिता चौधरी, एईएन विक्रम सिंह, नगर पालिका ईओ मगराज चौधरी, पुलिस विभाग के अधिकारी तथा विभिन्न सार्वजनिक विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके साथ ही पूर्व पालिकाध्यक्ष अंबादेवी रावल, समाजसेवी रामचंद्र जीनगर, पार्षद भंवर मीना, राजेश कुमावत, प्रकाश सोलंकी, अर्जुन सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई। सभी ने भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन के लिए जनभागीदारी को सबसे महत्वपूर्ण बताया।



