भरतपुर जिले में करियर टूर के अंतर्गत शिक्षक प्रशिक्षण का आयोजन

दैनिक राजस्थान समाचार राकेश तंवर भरतपुर। जिला कलेक्टर कमर चौधरी के निर्देशन में एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) कार्यालय के मार्गदर्शन में डाइट परिसर, भरतपुर में शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों में टेक्नोलॉजी क्षेत्र में करियर के प्रति जिज्ञासा, आकांक्षा और जागरूकता बढ़ाना था।
इस अवसर पर चयनित विद्यालयों के आईसीटी प्रभारियों और कंप्यूटर अनुदेशकों को प्रशिक्षण एवं आमुखीकरण प्रदान किया गया। यह कार्यक्रम फाउंडेशन फॉर एक्शन एंड इनोवेशन और अमेज़न फ्यूचर इंजीनियर के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में जिले के लगभग 100 शिक्षकों ने भाग लिया और “करियर टूर” के माध्यम से टेक्नोलॉजी क्षेत्र में उपलब्ध विविध करियर अवसरों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अब ये प्रशिक्षित शिक्षक इस पहल को आगे बढ़ाते हुए जिले के लगभग 12,000 विद्यार्थियों तक पहुँचाएंगे तथा उन्हें डिजिटल माध्यम से करियर टूर का अनुभव कराएँगे।
प्रशिक्षण का प्रमुख आकर्षण यह रहा कि इसमें यह दर्शाया गया कि तकनीक हमारे दैनिक जीवन में कितनी विविध भूमिकाएँ निभाती है और शिक्षक विद्यार्थियों को नई संभावनाएँ पहचानने और अपनाने के लिए कैसे प्रेरित कर सकते हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी अनीत कुमार शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में, विशेष रूप से सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों में करियर आकांक्षाएँ जागृत करने की आवश्यकता अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने इस दिशा में शिक्षकों का आमुखीकरण करने के लिए एफआईए टीम को धन्यवाद दिया।
वहीं, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेन्द्र गोपालिया ने कहा कि शिक्षक न केवल अपने विद्यालय के बल्कि गांव एवं आसपास के विद्यार्थियों तक भी इस करियर टूर के अनुभव को पहुँचाएँ, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके।
समसा कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने सभी शिक्षकों एवं प्रशिक्षण टीम का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस प्रशिक्षण सत्र का संचालन फाउंडेशन फॉर एक्शन एंड इनोवेशन (FIA) की टीम द्वारा किया गया, जिसमें यतीश बेदी, सुश्री प्रज्ञा तिवारी और सुश्री निधि लखेड़ा शामिल रहे।




