
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा, रानी। भारत सरकार द्वारा आयोजित सांसद खेलकूद प्रतियोगिता महोत्सव का आयोजन देशभर में ग्राम पंचायत, ब्लॉक, विधानसभा एवं लोकसभा — चार स्तरों पर किया जा रहा है। इसी क्रम में रानी ब्लॉक स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ का आयोजन देवली पाबूजी में संपन्न हुआ।
ग्राम पंचायत स्तर पर विजेता बनने के बाद जवाली की तीनों टीमों ने ब्लॉक स्तर पर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजय हासिल की। पिछली बार जहाँ दो टीमें विजेता बनी थीं, वहीं इस बार जवाली ने तीनों वर्गों में अपना दबदबा कायम रखा।
विजेता टीमें इस प्रकार रहीं —
U-19 बालिका वर्ग वॉलीबॉल टीम — आईजी बालिका विद्यापीठ संस्थान, जवाली
U-19 बालक वर्ग क्रिकेट टीम — राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, जवाली
सीनियर वर्ग कबड्डी टीम — जवाली ग्रामीण
तीनों टीमों के दल प्रभारी विकास मीणा तथा गौरव रहे, जबकि कोच की भूमिका चेतनसिंह जवाली ने निभाई। खिलाड़ियों के इस शानदार प्रदर्शन से जवाली गांव का नाम खेल जगत में एक बार फिर गौरवान्वित हुआ है।
अब ये तीनों टीमें विधानसभा स्तरीय सांसद खेल महाकुंभ में भाग लेंगी, जो आगामी 13 से 16 नवम्बर तक मारवाड़ जंक्शन में आयोजित होगा।
समापन समारोह में उपस्थित रहे —
रानी विकास अधिकारी नारायणसिंह राजपुरोहित, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमेरसिंह सोनीगरा, साक्षरता अधिकारी समन्दरसिंह, पर्यवेक्षक दलपतसिंह, संयोजक जितेन्द्रसिंह, देवली उपसरपंच सहित निर्णायक मंडल के सदस्य मनदीप, गुरप्रीत, राकेश सिंह, श्रवण सिंह, जितेन्द्र सिंह, रामप्रसाद आदि गणमान्य उपस्थित रहे।
कबड्डी टीम के खिलाड़ी —
नरपत घांची, महावीर सिंह (कप्तान), दीपेन्द्र सिंह, विक्रम राणा, यशपाल सिंह, राजू परिहार, जगाराम घांची, हंसमुख रावल, खुशवंत सिसोदिया, हीरालाल, हनवंतसिंह राठौड़, हितेश भाई बोराणा, अर्जुनदास
क्रिकेट टीम के खिलाड़ी —
यशपालसिंह देवड़ा (कप्तान), विनोद घांची, मनीष चौधरी, दुर्गेश सिंह, उम्मेदसिंह, हमीरसिंह सहित कई खिलाड़ी, प्रबुद्धजन एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
जवाली की इस त्रि-विजय उपलब्धि पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी टीमों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं।




