
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा, तखतगढ़। ढोला से मांडल तक लगभग चार किलोमीटर लंबी सड़क बीते चार वर्षों से पूरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी है। सड़क की जर्जर स्थिति के कारण प्रतिदिन आवागमन करने वाले आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के मौसम में तो हालात और भी खराब हो जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर गुजरना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मार्ग लंबे समय से मरम्मत की प्रतीक्षा में है, लेकिन आज तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। यह सोचने योग्य विषय है कि जब जोराराम का पाँच वर्षीय कार्यकाल पूरा होने के बाद उन्हें फिर से पाँच वर्ष के लिए कैबिनेट मंत्री का दायित्व मिला है, तब भी सुमेरपुर क्षेत्र की सड़कें बदहाली का शिकार क्यों हैं।
आमजन का कहना है कि मंत्री महोदय स्वयं भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, परंतु महंगी वीआईपी गाड़ियों में यात्रा करने के कारण उन्हें सड़क के गड्ढे दिखाई नहीं देते। इसके उलट जब स्थानीय लोग अपने साधारण वाहनों में इस मार्ग से गुजरते हैं, तो उन्हें झटकों और जोखिम भरी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
तखतगढ़ नगर सहित पूरे सुमेरपुर क्षेत्र के कई मार्ग आज भी अत्यंत खराब स्थिति में पड़े हैं। जनता की मांग है कि प्रशासन तुरंत संज्ञान लेकर इन सड़कों का नवीनीकरण करवाए, जिससे लोगों को राहत मिल सके।




