
दैनिक राजस्थान समाचार, संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा, गढटकनेत–अजीतगढ़। ढ़ाणी रामचंद्रवाली तन गढ़टकनेत निवासी हंसराज सैनी (35) पुत्र गौरूराम सैनी की सड़क दुर्घटना में हुई असामयिक मृत्यु के बाद परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हंसराज 5 नवम्बर को गुहाला से बाइक पर घर लौट रहे थे, तभी कांवट बाईपास पर तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें सीएचसी थोई से हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसके बाद परिजन उन्हें चौंमू के निजी अस्पताल ले गए। कई दिनों तक चले उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। परिजनों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
हादसे के बाद हंसराज सैनी के परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। मेहनत–मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करने वाले हंसराज के निधन से पत्नी संतोष देवी, एक पुत्र और पुत्री पूरी तरह टूट गए हैं। पहले से ही कमजोर आर्थिक हालात अब और बिगड़ गए हैं।
दुख की इस घड़ी में गढ़टकनेत ग्राम पंचायत के गिरधारी लाल नटवाड़िया, विक्रम सैनी, सुनील कुमार सैनी एवं बनवारीलाल सेनेट्री वालों ने गरीब परिवार की आर्थिक मदद के लिए सहयोग राशि एकत्रित करने का बीड़ा उठाया है, जो सराहनीय कदम है। ग्रामीणों का मानना है कि सामूहिक सहयोग से पीड़ित परिवार को इस कठिन समय में बड़ी राहत मिल सकेगी।




