
दैनिक राजस्थान समाचार संवाददाता तरनदीप सिंह। बिजयनगर में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के दूसरे चरण के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने व्यापक जागरूकता एवं घर–घर संपर्क अभियान चलाया। अभियान के दौरान दुर्गेश नंदिनी के नेतृत्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने कस्बे के विभिन्न इलाकों में पहुंचकर कुल 126 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई, जिससे अभियान को बड़ी सफलता मिली।
टीम ने इस दौरान अभिभावकों, बुजुर्गों व स्थानीय नागरिकों से संवाद कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य दिलाने की अपील की। स्वास्थ्य विभाग का लक्ष्य क्षेत्र में शत-प्रतिशत कवरेज सुनिश्चित कर राष्ट्रीय पोलियो उन्मूलन अभियान को और अधिक मजबूत करना है।
दुर्गेश नंदिनी ने बताया कि टीम लगातार घर-घर जाकर यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा पोलियो बूंदों से वंचित न रहे। उन्होंने अभिभावकों से हर दौर में बच्चों को खुराक दिलाने की अपील करते हुए कहा कि इससे ही पोलियो वायरस का पूरी तरह उन्मूलन संभव है।
अभियान की प्रगति पर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतत निगरानी रखी जा रही है। बच्चों की सुरक्षा और स्वस्थ भविष्य के लिए चलाया जा रहा यह प्रयास कस्बे में सफल होता दिखाई दे रहा है।



