
आसींद सीएचसी में विश्व मधुमेह दिवस मनाया गया, डॉ. मुकेश डांगी व पहलाद खटीक ने मरीजों को दिया परामर्श
दैनिक राजस्थान समाचार तरण दीप सिंह आसींद। विश्व मधुमेह रोग दिवस (World Diabetes Day) के अवसर पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) आसींद पर एक विशेष जागरूकता एवं जांच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मधुमेह (डायबिटीज) के प्रति लोगों को जागरूक करना और मरीजों को सही उपचार प्रदान करना था।
इस मौके पर केंद्र के डॉ. मुकेश डांगी और श्री पहलाद खटीक ने मधुमेह से पीड़ित मरीजों को विशेष परामर्श दिया। उन्होंने मरीजों की स्वास्थ्य जांच की और उन्हें आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया।
डॉ. मुकेश डांगी ने मरीजों को संबोधित करते हुए कहा कि मधुमेह एक जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है और सही खान-पान, नियमित व्यायाम और समय पर जांच से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने मधुमेह के लक्षणों, कारणों और बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
श्री पहलाद खटीक ने भी मरीजों की जांच करने और उन्हें दवाइयां वितरित करने में सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने मरीजों को दवाइयां लेने के सही तरीके और परहेज के बारे में समझाया।
इस कार्यक्रम का लाभ उठाने के लिए सुबह से ही केंद्र पर मरीजों की भीड़ जुटने लगी थी। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस शिविर में अपनी जांच करवाई और स्वास्थ्य परामर्श प्राप्त किया। केंद्र के इस प्रयास की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।



