
दैनिक राजस्थान समाचार न्यूज संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा गढ़टकनेत – अजीतगढ़। श्रीमाधोपुर। “आम जनता के तहसीलदार” के रूप में अनुपम पहचान बनाने वाले श्रीमाधोपुर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा का राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में प्रमोशन हुआ है। उनके प्रमोशन की खबर मिलते ही पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
कोटपूतली, बानसूर और वर्तमान में श्रीमाधोपुर तहसीलदार के रूप में कार्य करते हुए बैरवा ने अपने कर्म, ईमानदारी और जनसेवा से जनता का दिल जीता है। अतिक्रमण हटाने और आम रास्तों को सुचारू कराने में उनकी दक्षता ने उन्हें लोगों के बीच “जनता का चहेता अधिकारी” बना दिया।
सदैव आमजन के सुख-दुख में सहभागी रहने वाले बैरवा की पहचान एक सुलभ, सरल और निष्ठावान अधिकारी के रूप में रही है। पेचीदा से पेचीदा मामलों को त्वरित और न्यायसंगत ढंग से सुलझाने में वे माहिर माने जाते हैं।
उनके प्रमोशन की सूचना मिलते ही शुभकामनाओं, बधाइयों और सद्भावनाओं का तांता लग गया। क्षेत्रवासियों ने कहा कि बैरवा जैसे अधिकारी प्रशासन में जनसेवा की सच्ची मिसाल हैं।



