E-Paperटॉप न्यूज़देशराजस्थानराज्यलोकल न्यूज़

REC एवं रेड क्रॉस सोसाइटी अलवर द्वारा आज गुरूवार को ग्राम पंचायत पाटन , के गाँव पाटन बास , आदुका और मानुका में स्वास्थ्य शिविर होगा आयोजित

दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा माचाड़ी। पाटन- प्राचीन काल में अलवर जिले की राजधानी रहे माचाड़ी कस्बे के नजदीक गुरुवार ०6 नवंबर 2025 को REC एवं रेड क्रॉस सोसाइटी भारत सरकार ( सीएसआर) के द्वारा स्वीकृत योजना में IRCS, अलवर के माध्यम से चिकित्सा शिविर ग्राम पंचायत पाटन के गांव पाटन बांस, व आदुका ओर मानुका में आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी महिला , पुरुष , बच्चे शिविर में पहुंचकर चिकित्सा जांच करवायें और जाँच के अनुसार डॉक्टर द्वारा सभी को मुफ्त दवाईयां वितरित की जायेंगी ।

शिविर आदुका स्कूल में 9:30 से 12:30 बजे तक,पाटन बास स्कूल में 12:30 से 03:00 बजे तक

तक आयोजित किया जाएगा

इस तरह के शिविर हर गांव में कई वर्षों तक लगातार लगाए जाएँगे जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सकें ।

किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए नोडल आफिसर, ग्राम पंचायत पाटन सरपंच सरोज मीणा से संपर्क कर सकते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!