E-Paperhttps://dainikrajasthansamachar.com/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifटॉप न्यूज़देशराजस्थानलोकल न्यूज़
सैनिक कॉलोनी जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, चार घायल

दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। नगर के सादों की गली में रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर मार्ग में खड़ी दूसरी कार से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहन क्षतिग्रस्त हो गया तथा उसमें सवार चार लोग घायल हो गए।
घायलों की पहचान कोसेलाव निवासी मांगीलाल, भावना, कमला देवी सुथार और नरेश के रूप में हुई है। सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तखतगढ़ में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार तखतगढ़ नगर की सैनिक कॉलोनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी सादों की गली में सामने अचानक वाहन आने से नियंत्रण बिगड़ गया और हादसा हो गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य करवाया।




