
दैनिक राजस्थान समाचार तरनदीप सिंह। ब्यावर मे बलाड़ रोड ब्यावर पर साहू समाज ब्यावर के एक परिवार पर हुए सुनियोजित हमले को लेकर सर्व साहू समाज ब्यावर द्वारा जिला कलेक्टर ब्यावर को आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने व उनको सख्त सजा देने की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। आज साहू समाज में बढ़ा आक्रोश दिखा। साहू समाज के एक परिवार पर हुए सामूहिक हमले को लेकर समाज में तनाव व्याप्त है। बलाड़ रोड सुरेश नगर निवासी जगदीश साहू के मकान पर गुरुवार 13 नवम्बर 2025 को हुआ था हमला, सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम हमलावरों ने लाठियों से पत्थर से हमला कर महिला व बालिका को किया था घायल। हमलावरों ने घर व दुकान में घुसकर तोड़फोड़ भी की और परिवार में दहशत फैलाई। समाज ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग उठाई है। ज्ञापन के दौरान जिला कलेक्टर ने जल्दी ही आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन में साहू समाज के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल अजमेरा,पूर्व महामंत्री पिंटू साहू,साहू समाज महामंत्री माणक जादम, श्री तेली जाति सभा अध्यक्ष जगदीश मावर,साहू समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष दिलीप मावर,महामंत्री जयकिशन झालीवाल, साहू सेना जिला अध्यक्ष विजय नारायण साहू,उपाध्यक्ष दामोदर मेहरानिया,महावीर गहलोत,महामंत्री कमल आसरवा,अनिल गुलानिया,तारेश झालीवाल,मंत्री अनिल पंचोली, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दिलीप गोरा, एडवोकेट चिरंजीव अजमेरा, एडवोकेट रवि साहू,पप्पू अजमेरा,रामचंद्र महावर,कैलाश शिशोदिया,महेश इंदौरा,रामस्वरूप आसरवा,मुकेश मेहरानिया,पप्पू धावा,सलिल मेहरानिया आदि समाजबंधु उपस्थित थे।



