
दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा अलवर। अलवर में लाजपत राय कॉलोनी स्कीम नंबर ०2 की लाजपत राय पार्क के वरिष्ठ नागरिक जनों की समिति ने समाज सेवी ई. अशोक मेठी एवं राजकीय बालिका उच्च. माध्यमिक विद्यालय बालेटा अलवर की प्रिन्सिपल संगीता गौड की प्रेरणा से रा. प्राथमिक विद्यालय लोसल ब्राह्मण, तालाब अलवर के सभी विद्यार्थियो को सर्दी के मौसम को देखते हुए जर्सी एवं टोपों का वितरण गांव की बेटी प्रधानाचार्य संगीता गौड के सानिध्य मे किया गया! इस नेक कार्य मे समिती के सदस्यगण किशन अग्रवाल,भवानी शंकर,हैड मास्टर हरीश,पृथ्वीराज मिनोचा एवं अशोक मेठी ने सहयोग प्रदान किया। संगीता गौड एवं स्कूल स्टाफ ने समिति के प्रति आभार प्रकट किया।इससे पूर्व भी संगीता गौड़ लगभग 58 लाख का कार्य भामाशाहों की मदद से तालाब एवं आस पास गांव की स्कूलों मे करवा चुकी हैँ।उनका कहना है की मैंने इस गांव की बहू नहीं बल्कि बेटी बनकर काम किया है। ग्रामवासियों द्वारा इनके द्वारा किये गए कार्यों की सराहना की गयी। सभी बच्चोँ को विद्यालय मे कार्यरत अध्यापक राकेश प्रजापत एवं संगीता गौड़ द्वारा कॉपी पैन वितरित किये गए एवं सभी को लड्डू खिलाए गए।
इस कार्यक्रम मे ग्रामवासी एवं बच्चों के अभिभावक मौजूद रहे।




