
दैनिक राजस्थान समाचार सोहनसिंह रावणा तखतगढ़। तखतगढ़ बांध पर पहुंचे जेईएन राजूलाल गुर्जर ने एकत्रित किसानों से वार्ता की, जिसमें आपसी सहमति बन गई। वार्ता के दौरान निर्णय लिया गया कि तखतगढ़ बांध से पहली और दूसरी पाण की सिंचाई हेतु दोनों आउटलेट बंद रखे जाएंगे।
किसानों से हुई चर्चा के बाद यह भी तय किया गया कि तखतगढ़ बांध से पानी निर्धारित गेज के अनुसार ही खाली किया जाएगा।
इस दौरान उपस्थित किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि तखतगढ़ माइनर के 28900 आर के आउटलेट को बार-बार क्यों खोला जाता है, जबकि तखतगढ़ बांध को बंद क्यों रखा जाता है। किसानों का कहना है कि हर वर्ष जवाई बांध की तखतगढ़ नहर के 26000 आर और 28900 आर के आउटलेट बंद रहते हैं, जिससे सिंचाई कार्य प्रभावित होता है।
किसानों ने विभाग से मांग की है कि जल वितरण में पारदर्शिता रखी जाए और सभी माइनरों को समान रूप से पानी उपलब्ध कराया जाए।




