
दैनिक राजस्थान समाचार राकेश तंवर भरतपुर। केंद्रीय संचार ब्यूरो जयपुर तथा सवाईमाधोपुर द्वारा वन्देमातरम के 150 वर्ष एवं संविधान के 75 वर्ष थीम पर आधारित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी के दूसरे दिन भी महाराजा सूरजमल टीटी कॉलेज के छात्र-छात्राओं के बीच में जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रमों के दौरान केंद्र सरकार की योजनाओं सहित जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य पर संगोष्ठियों एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जनजातीय गौरव दिवस और वन्देमातरम के 150 वर्ष एवं संविधान के 75 वर्ष थीम पर आधारित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर युवाओं को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में मीडिया एवं संचार अधिकारी आशीष वर्मा ने कहा कि वन्देमातरम के 150 वर्ष एवं संविधान के 75 वर्ष थीम पर आधारित केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रदर्शनी की अधिक से अधिक जानकारी लेकर सभी के साथ साझा भी करें। असिस्टेंट सुपरिडेंट बाबू लाल वर्मा ने डाक विभाग की योजनाएं जनकल्याण की योजनाएं, डाक विभाग के बैंकिंग सेक्टर, बचत योजनाओं व विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो कोटा के प्रेम सिंह यादव द्वारा केंद्र सरकार की डिजिटल प्रगति के 10 वर्ष, भारत की सेमीकंडक्टर क्रांति आदि योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्य सवाई माधोपुर के नेमीचंद मीणा द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, भगवान बिरसा मुंडा द्वारा आदिवासियों के उत्थान के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। महाराजा सूरजमल टीटी कॉलेज के डॉ. हरेंद्र कुमार शर्मा एवं राजकीय कृषि महाविद्यालय की प्राचार्य नीलम गोयल द्वारा द्वारा नई शिक्षा नीति, बालिका शिक्षा स्वच्छ भारत अभियान के महत्व पर जानकारी दी गई। 7 से 14 नवंबर तक मनाए जा रहे वन्देमातरम के 150 वर्ष के स्मरणोत्सव अभियान के तहत प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने वन्देमातरम का एकल एवं सामुहिक गान भी किया।
इस अवसर पर जनजातीय गौरव वर्ष तथा योजनाओं पर आधारित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का समापन समारोह 14 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।



