
दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा अलवर। अलवर में दिनांक 19 नवंबर 2025 बुधवार को अलवर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड अलवर कार्यालय D- 10 नई कृषि उपज मंडी अलवर में 72वें अखिल भारतीय सहकार सप्ताह का कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड अलवर एवं अलवर क्रय विक्रय सहकारी समिति लिमिटेड अलवर के सौजन्य से भव्य आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि संजय नरूका अध्यक्ष सहकारिता प्रकोष्ठ अलवर एवं पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा एवं विशिष्ट अतिथि के एन शर्मा प्रबंध निदेशक अलवर केंद्रीय सहकारी बैंक अलवर गुलाबचंद मीना उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अलवर प्रवीण कल्ला अधिशासी अधिकारी एसीबी अलवर रामफल पूर्व अध्यक्ष सरस डेयरी अलवर जगदीश प्रसाद मुकेरिया महाप्रबंधक केवीएस अलवर एवं डॉक्टर मुकेश कुमार विपणन अधिकारी कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड अलवर मौजूद रहे। इस अवसर पर संजय नरूका द्वारा सहकारी समितियां के विकास हेतु भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई,उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां अलवर गुलाबचंद मीना के द्वारा आज का विषय सहकारिता में पर्यटन स्वास्थ्य हरित ऊर्जा प्लेटफार्म सहकारी समितियां रसोई सहकारी समितियां और अन्य कल्पनीय जैसे उभरते क्षेत्रों में सहकारी समितियां का विस्तार के बारे में जानकारी दी गई प्रबंध निदेशक एसीसीबी अलवर द्वारा समितियो के वैकल्पिक व्यवसाय पर जोर देते हुए अधिक से अधिक सहयोग करने का आश्वासन दिया गया। डॉ मुकेश कुमार द्वारा सहकार सप्ताह के अंतर्गत चलाई जा रही कृभको की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर सहकारी निरीक्षक विजय सिंह मनीष एवं जीएसएस अध्यक्ष /व्यवस्थापक एवं किसान कुलदीप शर्मा सहित 100 से ज्यादा सहकार बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर लोकेंद्र सहकारी निरीक्षक द्वारा मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया।




