
दैनिक राजस्थान समाचार नागपाल शर्मा अलवर। अलवर की सबसे बड़ी सोसायटी अपना घर शालीमार 30 बीघा में खाटू श्यामजी की तर्ज पर एक भव्य तोरण द्वार (स्वागत द्वार) का निर्माण किया जाएगा। इसका शिलान्यास नींव मुहूर्त ०6 दिसंबर 2025 वार शनिवार को पंडित श्री राम स्वरूप जी महाराज निज पुजारी मूंडरू धाम के पावन सन्निध्य में केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, वन मंत्री संजय शर्मा,पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल,अपना घर शालीमार के डायरेक्टर अशोक सैनी द्वारा किया जाएगा। इसके उपरांत विशाल अन्नकूट भंडारा का आयोजन किया जाएगा।वही श्री श्याम मोरछड़ी मित्र मंडल के उपाध्यक्ष जितेंद्र सेतिया ने बताया कि यह स्वागत द्वार खाटू श्याम जी की तर्ज पर बनाया जाएगा। यह अलवर जिले के श्याम भक्तों के लिए गौरव की बात है। यह तोरण द्वार अपना घर शालीमार स्थित श्री राम श्याम मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य पॉइंट होगा. सबसे ऊपर बाबा श्याम का प्रतीक श्याम निशान लगाया जाएगा । वही 19 दिसंबर को भव्य निशान यात्रा व चांदी के रथ पर विराजमान बाबा श्याम की रथयात्रा निकाली जाएगी। जो मुख्य बाजारों से होती हुई कीर्तन स्थल पहुंचेगी। ओर अगले दिन 20 दिसंबर 2025 को बाबा श्याम का भव्य श्री श्याम संकीर्तन किया जाएगा जिसमें उतर प्रदेश से संजीव शर्मा, दिल्ली से राधिका ठाकुर, दिल्ली से सोनी सिस्टर्स, अलवर से भाई महेंद्र अमन, कमल कान्हा व दिल्ली की ध्वनि म्यूजिकल ग्रुप अपनी स्वर लहरियों से बाबा को मीठे मीठे भजनो से रिझायेगे, वही मंच संचालक राजकुमार दादवानी द्वारा किया जाएगा। महोत्सव में कोलकता के फूलों से खाटू श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार किया जाएगा व 56 भोग की झांकी सजाई जाएगी।



