
दैनिक राजस्थान समाचार जितेंद्र सिंह अलवर। संघर्ष महिला मंच द्वारा सपना संस्था एवं जिला अंधता निवारण समिति, अलवर के आर्थिक सहयोग से रविवार को जगत कॉलोनी, गाँव ढाढोली में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में कुल 124 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर आंखों की जांच कराई। इनमें से 47 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों को निःशुल्क चश्मे भी वितरित किए जाएंगे।
कार्यक्रम में संघर्ष महिला मंच के मैनेजर रतन सिंह, लेखाकार कृष्ण, असिस्टेंट मैनेजर मोहन, फील्ड कोऑर्डिनेटर सुरेश, कविता, रेखा, डॉक्टर टीम से महेंद्र, गौतम तथा इब्तिदा संस्था से फेडरेशन कोऑर्डिनेटर बर्फिना, असर खान, अपसीना, कमलेश, खेमचंद आदि उपस्थित रहे।




