
दैनिक राजस्थान समाचार संवाददाता तरनदीप सिंह। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी विशेष गहन पुनरीक्षण) की कार्यशाला का आयोजन जयपुर स्थित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यलय मे आयोजित की गई ! इस कार्यशाल मे कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची का गहन प्रशिक्षण व पुर्ननिरिक्षण में अपना सहयोग देने क्षेत्र में नए मतदाताओं का नाम दर्ज कराने तथा वह चुनाव आयोग के BLO का सहयोग करने का आह्वान किया,व प्रत्येक बूथ पर सजक व जागरुक रहते हुए 2002 की मतदाता सूची में 2025 की मतदाता सूची का मिलान कर जो नाम नहीं है पुनः जोड़ने और जो लोग नहीं रहते हैं उनकी जानकारी उपलब्ध करा कर हटाने में नई फोटो उपलब्ध कराने तो निवेदन करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों को मानते हुए BLO के कार्य में सहयोग करने का निर्देश देते हुए मतदाता सूची तैयार करवाने के लिए कहा।
जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग, राष्ट्रीय मंत्री श्री ओम प्रकाश धनखड़, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद श्री राव राजेंद्र सिंह, विधायक श्री कैलाश वर्मा प्रभारी जयपुर संभाग, भाजपा नेता श्री पुनीत कर्णावत, श्री सीताराम पोसवाल, वेद प्रकाश पटेल, आशीष सांड सहित सांसद,जयपुर संभाग के सभी सांसद , सभी विधायक , सभी जिलाध्यक्ष और सभी बूथो के बूथ अध्यक्ष BLO 1 व भाजपा के सम्पूर्ण कार्यकर्तागण मौजूद थे।




