
दैनिक राजस्थान समाचार तरनदीप सिंह। माननीय सर्वोच्च न्यायालय के एम.सी.पी.सी और राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में चलाए गए मिडिएशन फॉर दी नेशन अभियान को श्रीमान सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ब्यावर द्वारा विस्तृत किया जाकर दिनांक 12 11 2025 से 15 11 2025 तक बढ़ाया गया है, श्रीमान जिला एवं सेशन न्यायाधीश महोदय ब्यावर के मार्गदर्शन में मध्यस्थता केंद्र विजयनगर तालुका विधिक सेवा समिति पर मध्यस्थता अभियान समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है। इन दिवसों पर मध्यस्थता शिविर में आकर वे लोग अपने प्रकरण का मध्यस्थता के माध्यम से राजीनामा करवा सकते हैं जिनके प्रकरण पूर्व के शिविरों में असफल रहे थे, इसके अलावा भी ऐसे इच्छुक पक्षकार जिन्हें अपने मामले में मध्यस्थता करवानी है वह भी आकर अपना मामला चिन्हित करवाते हुए मध्यस्थता में रखवा सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में चले इस राष्ट्रीय अभियान में ब्यावर जिले का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा था। मध्यस्थता अभियान में पूर्व में विजयनगर ने उत्कृष्ट कार्य करते हुए करीब डेढ़ सौ से अधिक मुकदमे शिविर के माध्यम से निपटाए थे। पक्षकारों को त्वरित सुलभ और सस्ता न्याय उपलब्ध कराने के लिए न्यायालय परिसर में यह शिविर 15 नवंबर तक जारी रहेगा। इस विशेष शिविर की खास बात यह है कि यह शाम 4:00 बजे के बाद से भी लगातार जारी रहेगा।




