
दैनिक राजस्थान समाचार घनश्याम शर्मा जयपुर- सीकर 2 नवंबर। बालिकाओं की शिक्षा को रोजगारोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, शिवसिंहपुरा (सीकर) में कौशल विकास अभिवृद्धि प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किया जाएगा। इस संबंध में संस्थान के अध्यक्ष झाबरमल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री, भारत सरकार, माननीय जयंत चौधरी से उनके निवास 25, तुगलक रोड, नई दिल्ली पर शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में चाचा पूरणमल सुंडा, निरंजन चौधरी, रामनिवास मील (कोषाध्यक्ष), प्रभुदयाल ओला (सह सचिव), उमेद सिंह (अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, झुंझुनूं), हरलाल सिंह मील सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। भेंट के दौरान अध्यक्ष झाबरमल ने मंत्री को संस्थान की ओर से पिछले चार दशकों से ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं की शिक्षा के लिए किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा संस्थान के 37वें वार्षिक प्रतिवेदन की प्रकाशित पुस्तिका भेंट की। माननीय मंत्री महोदय ने संस्थान द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता के अनुरूप आधुनिक तकनीकी पाठ्यक्रमों — कृत्रिम बुद्धिमत्ता, ड्रोन तकनीक, रोबोटिक्स तथा इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) — को संस्थान में प्रारंभ किया जाएगा। मंत्री ने बताया कि भारत सरकार द्वारा कौशल विकास एवं एसबीआई फाउंडेशन के सहयोग से देश में 10 बड़े प्रोजेक्ट शीघ्र ही प्रारंभ किए जा रहे हैं। इनमें से प्रथम प्रशिक्षण केंद्र ग्रामीण महिला शिक्षण संस्थान, सीकर में स्थापित किया जाएगा। इस केंद्र में प्रति वर्ष लगभग 2,500 बालिकाओं को तीन वर्षों तक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। मंत्री महोदय ने विभागीय अधिकारियों को संस्थान के उपलब्ध संसाधनों का सत्यापन कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे स्वयं इसी माह में शिक्षण संस्थान का भ्रमण करेंगे, जिसके लिए कार्यक्रम शीघ्र भेजा जाएगा। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिनिधियों ने सीकर जिले की बालिकाओं के हित में लिए गए इस निर्णय हेतु मंत्री महोदय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
इस अवसर पर रामचंद्र सुंडा ने कृषि आधारित उद्योगों से संबंधित विषयों पर चर्चा की, वहीं गंगाधर बिजारणिया (सरपंच प्रतिनिधि, भादवासी) ने कस्तूरबा सेवा संस्थान, सीकर से संबंधित समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं, जिन पर उन्होंने तत्काल समुचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। चाचा पूरणमल सुंडा ने सीकर में चौधरी चरण सिंह स्मृति संस्थान के अंतर्गत पुस्तकालय एवं किसान सेवा केंद्र स्थापित करने के लिए भूमि आवंटन का अनुरोध किया, जिस पर मंत्री महोदय ने बताया कि उनके मंत्रालय द्वारा इस संबंध में राजस्थान सरकार को पत्र प्रेषित किया जा चुका है। मंत्री ने अंत में सभी आगंतुकों के साथ आत्मीय भाव से फोटो सेशन कराया तथा सीकर जिले की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार की पूर्ण प्रतिबद्धता दोहराई।




