
दैनिक राजस्थान समाचार न्यूज संवाददाता प्रदीप कुमार शर्मा गढ़टकनेत – अजीतगढ़। कांवट के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार टेलर की सेवानिवृत्ति विदाई समारोह शनिवार को विद्यालय प्रांगण में हर्षोल्लास और भावनाओं के बीच आयोजित किया गया।
ज्ञात रहे कि टेलर 31 जुलाई 2025 को सेवानिवृत्त हुए थे, किन्तु पारिवारिक शोक के कारण समारोह स्थगित कर दिया गया था। शनिवार, 8 नवम्बर को विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरचंद की अध्यक्षता में भव्य आयोजन हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्ण कुमार टेलर को पुष्पमालाएं, अंगवस्त्र, छाता, कलम व डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत एवं भावनात्मक विदाई गीत प्रस्तुत कर वातावरण को भावुक बना दिया।
प्रधानाचार्य अमरचंद ने कहा कि “सेवानिवृत्ति जीवन का वह पड़ाव है जिसमें शब्दों से अधिक भावनाएं मुखर होती हैं। शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते, वे आजीवन समाज के मार्गदर्शक बने रहते हैं।”
वरिष्ठ शिक्षक कृष्ण कुमार टेलर की प्रथम नियुक्ति 17 सितम्बर 1985 को गढ़ भोपजी विद्यालय में हुई थी। इसके बाद उन्होंने प्रीतमपुरी, भादवाड़ी एवं अपने गृह ग्राम लोहरवाड़ा के विद्यालयों में 40 वर्षों तक उत्कृष्ट सेवाएं दीं। वे अपने मिलनसार, ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ स्वभाव के कारण विद्यार्थियों, अभिभावकों और ग्रामीणों में अत्यंत लोकप्रिय रहे।
समारोह में विद्यालय स्टाफ, ग्रामवासी, अभिभावक एवं रिश्तेदार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय का वातावरण ऐसा लग रहा था जैसे किसी पारिवारिक सदस्य की विदाई हो रही हो — अनेक लोगों की आंखें नम थीं।
इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जी.एल. टेलर ने भावुक शब्दों में कहा — “जीवन में अपना किरदार ऐसे निभाएं कि परदा गिरने के बाद भी तालियां बजती रहें।”
समारोह के बाद सेवानिवृत्त शिक्षक का विदाई जुलूस डीजे संग हर्षोल्लासपूर्वक निकाला गया, जिसमें विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने नाचते-गाते उन्हें उनके निवास स्थान तक पहुंचाया। गृहप्रवेश के पश्चात परिवारजनों ने अतिथियों का स्वागत-सत्कार किया।
अंत में सभी उपस्थितों ने दाल-बाटी-चूरमा का सामूहिक भोजन ग्रहण किया।
इस अवसर पर सुरजीत सिंह, राजेश सैनी, दिनेश सैनी, मुकेश कुमार टेलर, गोकुलचंद टेलर, ओमप्रकाश टांक, दिनेश कश्यप, विष्णु कश्यप, विजय कश्यप सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




